Amazon Pay ICICI Credit Card Making Process
Amazon Pay क्या हैं?
हैल्लो, नमस्कार फ्रेंड्स आप सभी का हमारे blog पर बहुत-बहुत स्वागत है। आज के हमारे new एंड fresh topic में amazon Pay के बारे में जानकारी अवगत कराने वाले हैं। present time में लगभग छोटे से लेकर बड़े लोगो तक सभी इंटरनेट का उपयोग करते है और उसके बारे में जानकारी भी रखते है।
जैसा की amazon के बारे में लोगो को जानकारी जरूर होगी और लेकिन अगर आपको नहीं पता तो बता दे amazon एक private shopping कंपनी है। यह company लोगो के दैनिक जीवन में जरूरतों को पूरा करने के लिए बनायीं गयी है। amazon की help से जरुरत आने वाली चीजों को online माध्यम से घर पर पा सकते हैं।
इसके बाद amazon+Pay जुड़ जाता है, अगर इसको सीधी भाषा में समझे तो अमेज़न का वॉलेट होता है। जब हम amazon से किसी भी चीज की ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो money transation करने के लिए amazon pay का उसे कर सकते है और इसके अलावा अगर हम कोई भी महँगी चीज की खरीददारी करते है तो उस स्थिति में एकसाथ पैसे नहीं चूका पाते है ऐसे में EMI Process के द्वारा प्रोडक्ट को किस्तों पर खरीद कर सकते है। किस्तों के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने के बहुत सारे तरीके है जिसमे से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और amazon pay है लेकिन credit card और डेबिट कार्ड का use करने पर हमको किस्तों के आधार पर intrest pay करना पड़ता है लेकिन amazon pay कार्ड की हेल्प से कोई भी intrest pay नहीं करना पड़ता हैं और इसके साथ साथ ही कोई भी चीज EMI पर ले सकते हैं।
अगर आप amazon के प्राइम मेंबर ही तो amazon pay कार्ड द्वारा शॉपिंग करने पर 5% आपको मिलेगा और अगर प्राइम मेंबर नहीं है तो 3% दिया जायेगा।
आईये अब पता करे अपना Amazon Pay Credit card कैसे बनाये या apply करे।
अपना Amazon Pay Icici credit card कैसे बनाये।
(1.) सबसे पहले हमको android device में amazon का apps download करना होगा और उसके बाद अपना account को login/singup करना होगा।
क्लिक करे: Download
(2.) अब हमको इसके निचे लिंक दिया है तो उस पर क्लिक करे, इसके बाद amazon का logo देखने को मिलेगा तो उस पर क्लिक करे एंड विंडो को ओपन होने देवे। इसके बाद स्क्रीन पर apply का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर click करे।
(3.) इसके बाद स्क्रीन पर Phone Number डालने का Option Show होगा तो नंबर डाले इसके बाद OTP को Fill करके फ़ोन नंबर को verified करवाए।
इसके बाद अपनी personal details और address details को fill कर देना है। इसमें आपका PAN CARD होना अनिवार्य है।
इसके बाद में identity proof में दो document को अपलोड करना होगा।
aadhar card
Driving license
Voter ID Card
Passport
जैसा की आज हमने amazon pay के बारे में information provide करवाई तो हमारे द्वारा पोस्ट गयी post को read करे और share करे। अगर आपको amazon pay से related कोई भी बात पूछनी है तो तुरंत हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
Read More
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।
आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।
मेरा भी एक blog है, http://www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
Please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।
आपका धन्यवाद…