Android Phone Root Kaise Kare | हैल्लो, इस New एंड Fresh article में हमने बताया कि – किसी भी android Phones को Root कैसे किया जाता हैं। एंड्राइड फ़ोन को root करने का तरीका android apps की help से बताएँगे न की Pc या Computer की मदद से।
इंटरनेट पर काफी लोग ” Android Phone Root ” के बारे में सर्च करते है। लेकिन जैसा की सभी Post या तो Work नहीं करती या विधि Pc/Laptop के लिए होती हैं। इस स्थिति में जिन visitor के पास Computer नहीं है वह बहुत परेशान होते है और अपना android phone को root नहीं कर पाते है।
आपने Youtube पर बहुत सारी Android Phone Root करने पर videos मिलेगी लेकिन शायद आपने videos के अनुसार अपना Android Phone Root करने की कोसिस की होगी लेकिन आप अपने Android Phone को Root करने की processing में Fail हुए होंगे। आज हम आपको जो विधि बताने वाले है यह 100 % काम करेगी। हमारे द्वारा प्रदान किया गया apps new है जिसमे सभी फ़ोन को easily root किया जा सकता है।
Android Phone Root से Problems
Android Phone Root se Problems | Android Phone को root करने से benefit के साथ हानियाँ भी है जो आपके Android Device को Dead तक कर देती है।
(1. ) android mobile phone को root करने से आपके phone की warranty खत्म या expired हो जाती हैं।
(2. ) Android phone के सही से root नहीं हो पाने या किसी reason से root करते वक़्त switch on/off में फ़ोन break या dead हो सकता हैं। इससे हमारा phone को वापिस repair नहीं किया जा सकता हैं।
(3. ) Android phone को root करने के बाद company की और से आने वाले system update notification नहीं मिल पायेगी। इसके बाद हम अपने android device में custom os Rom को install कर सकते है।
(4. ) android phone root करते time अगर आपकी problem से वजह से dead हो जाता है तो हमारी कोई responsibility नहीं होगी।
Without PC Android Phone Root Kaise Kare
Without pc android phone root | दोस्तों, android phone को root करने के लिए आपको हमारे बताये हुए नियम step-by-step follow करना हैं। सभी नियम का ध्यानपूर्वक अनुपालन करें।
Notice:- Android Mobile Phone एकदम ok हैं
Android Phone की Battery लगभग 50% से level upper होना अनिवार्य हैं।
Internet Connection से android phone connect होना चाइये।
नियम न – 1. सबसे पहले यहाँ Kingoroot आइकॉन पर click करके अपने android phone में apps को install करे।
नियम न – 2. इसके बाद आपको kingoroot application को launch या open करना है। इसके बाद apps की screen पर “One Click Root ” पर click करना है।
नियम न – 3. इसके बाद kingoroot की processing स्टार्ट हो जाएगी और presentes increase होने लगेगी। इस बीच phone का switch off करने की try नहीं करे।
नियम न – 4. इसके बाद आपका Android mobile phone में root confirmation message received हो जायेगा और इसके बाद phone switch off होकर वापिस on होगा।
अगर आपको अपने android mobile phone को root करने में कोई दिक्कत या problem का सामना करना पद रहा है तो प्लीज अपने phone का नाम, मॉडल नंबर, ईमेल, और अपना नाम भेजे। हम आपके द्वारा कमेंट बॉक्स में पूछी गयी प्रॉब्लम को solve जरूर करेंगे।
Related Topic Just Read It
I want exactly what you blokes happen to be way up
as well. These kinds of bright give good results as well as
filing! Keep on great functions gents I had bundled
everyone towards my very own blogroll. I reckon it’ll
strengthen the a worth of this site ??
I enjoy the efforts you have put in this, regards for all the great posts.