GPS Map Camera App Location Change 2023

क्या आप GPS Map Camera का उपयोग करते हो इसका अर्थ आपने अपने Mobile Phone में GPS Map Camera App को डाउनलोड करके रखा होगा। क्या आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी छोटे से छोटे Point, Village, City या देश की लोकेशन बदल सकते है। आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाले है किस तरीके से अपने Mobile फ़ोन में installed GPS Map Camera app की लोकेशन को बदल सकते है।

GPS Map Camera क्या है?

सबसे पहले यह जानना जरुरी है की आखिरकार GPS Map Camera क्या है। GPS MAP का अर्थ नक़्शे में अपनी करंट लोकेशन को दिखाना तो इसका पूरा अर्थ ऐसा कैमरा एप जिसमे फोटो के साथ निचे की और गूगल मैप्स और उसमे आपकी करंट लोकेशन और साथ ही दिनांक, टाइम के साथ latitude, longitude देखने को मिलेगा।

Latitude और Longitude से आपकी Exact Location का point का पता लगाया जा सकता है। पुलिस द्वारा Operator Company से Latitude और Longitude के आधार पर ही किसी तक पंहुचा जा सकता है।

आपको क्यों जरुरत है GPS Map Camera में Location change करने की। आप किसी Private Company में Field का काम करते हो या ऑफिस में काम करते हो। जिंदगी में यदि कोई आदमी काम कर रहा है तो उसका कोई न कोई Boss जरूर होता है। आजकल किसी के पास इतना टाइम नहीं है की अपने निचे काम कर रहे workers को manually जाकर चेक करे। इस दुनिया में वर्तमान टाइम में किसी के ऊपर यदि आप विस्वास कर रहे है तो वो आपकी सबसे बड़ी बेवकूफी है। यदि कोई Boss किसी वर्कर या Supervisor पर विस्वास करता है तो तय है की कुछ दिनों बाद उसको कंपनी डूब ही जाएगी।

हर एक आदमी चाहता है की उसका business आगे की और grow करे और उसके सालाना टर्नओवर में बढ़ोतरी देखने को मिले। आज कल सभी लोग बहुत
ही जायदा अपना स्वार्थ देखने लग गए है वे सोचते है की चकमा देकर हम अपने बॉस को बेवकूफ बंना लेंगे। हाल ही में कुछ साल पहले एक अप्प्स जिसका नाम GPS Map Camera आया जिसमे आप अपने मोबाइल फ़ोन से फोटो खींचने के साथ-साथ उसमे आपका लाइव यानी करंट लोकेशन के साथ उस दिन का दिनांक, समय और अन्य जानकारी देखने को मिलती है।

GPS Map Camera Apps को किसी भी क्षेत्र की कंपनी, सस्थान या अन्य के लिए अपने वर्कर्स का ध्यान रखने के लिए किया जाता है। GPS Map CAMERA Apps से अपना वर्कर कहा है और क्या कर रहा है उस अवस्था का पता लग जाता है।

किसी भी चीज के फायदे के साथ साथ उसके नुकसान भी होते है जैसे की ट्रिक्स की हेल्प से हम अपने मन के मुताबिक किसी भी लोकेशन का फोटो खींचकर भेज सकते है। क्या इस apps के अंदर Location Change करके भेजना सही है या गलत है। यदि आप इस तरीके से छह कर किसी को यानी बॉस को बुद्धू बनाने की कोसिस कर रहे है तो आप गलत कर रहे हो। और अगर यदि आपका बॉस आपको सही जगह पाया न देख कर आपको नौकरी से निकल देगा तो आपको इस ट्रिक का इस्तेमाल करके अपनी नौकरी को खोने से बचा सकते है।

GPS Map Camera की लोकेशन कैसे बदले किसी को बिना पता चले

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की किस तरीके से आप GPS Map Camera की लोकेशन को मैन्युअली कैसे बदल सकते है। इस अप्प्स में लोकेशन को बदलने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन की सम्पूर्ण लोकेशन को बदलना पड़ेगा उसके बाद में आप अपने GPS Map Camera में लोकेशन को बदल सकते है। वैसे तो GPS Map Camera के pro फीचर्स में मैन्युअली लोकेशन change करने का option आता है। लेकिन इस ऑप्शन में यदि आपको knowledge नहीं है तो इससे आप अपनी जॉब से हाथ धो बैठते है क्योकि ऐसे में आपका बॉस आपको कभी भी पकड़ सकता है तो ऐसे तरीके न अपनाये।

अब आपका सवाल होगा की आखिरकार अपने GPS Map Camera की लोकेशन को कैसे बदल सकते है वो भी अपने बॉस को बिना पता चले।

  • अपने GPS Map Camera App की लोकेशन चेंज करने के लिए Fake Location Changer अप्प को डाउनलोड करना होगा।
  • २ इसके बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन में अप्प्स को इनस्टॉल कर लेना है और ओपन करना है। जैसे ही ओपन करते है तो आपसे कुछ permission यानी अनुमति मांगेगा तो उसमे आपको accept पर क्लिक कर देना है।
  • अपने मोबाइल फ़ोन में Setting Apps को खोलना है उसमे आपको हिंदी में फ़ोन के बारे में और इंग्लिश में about phone लिखा होगा आपको क्लिक कर देना है। इसमें आपको Version नाम से ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे ही आप वह क्लिक करने फ़ोन में लगभग फ़ोन के बीच से निचे स्क्रीन पर डेवलपर वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा उसी में 7 बार क्लिक करना है जब तक वहा you are already a developer लिखा हुआ नहीं हो।
  • जैसे ही Developer Option इनेबल्ड होगा आपको Accesibility Option में या से search करने पर Developer Option देखने को मिलेगा वह आपको Developer Option को चालू करना है।
  • जैसे ही developer option को चालू कर देंगे उसमे Select Mock Location का menu देखने को मिलेगा तो आपको उस मेनू पर क्लिक करे और Location Changer apps का selection करे जिसको आपने अभी डाउनलोड किया है। इसके बाद आगे का चुनाव और क्या प्रोसेस के लिए निचे दिया गया वीडियो देखे।

also read: Jaipur to Mahendragarh Bus Timetable

Comments are closed.