Spam Score Kya Hai?
Spam Score क्या है? (What is Spam Score):- हैल्लो, नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे blog/website के New Write एंड fresh article में बहुत-बहुत welcome हैं। आज की पोस्ट का main keyword “Spam Score” हैं। इस पोस्ट में Spam score क्या है – website के Spam Score को decrease करे और Spam score कैसे check करे के बारे में पूरी जानकारी step-wise-step बताने वाले हैं।
इंटरनेट पर पुरे विश्व भर में लाखों वेबसाइट बना रखा है जिनमे से 60% blogger platform और 30% WordPress पर एवं 10% other website available हैं। लेकिन उन sites में से बहुत ही कम ऐसी वेबसाइट है जो google search में रैंक कर रही हैं। सभी website owner अपनी site को रैंक करवाने के लिए Backlink बनाते है। क्योंकि उनको ऐसा लगता की बैकलिंक बनाने से साइट पर positive effect पड़ेगा जो उनकी सबसे बड़ी भूल होती हैं। इससे उनकी वेबसाइट की थोड़ी बहुत रैंक को भी खो बैठते है।
ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ लेकिन मेने टाइम रहते इसके बारे में जाना और वापिस वेबसाइट को रैंक करवाया। अगर आपके साथ भी कुछ यही problem face करनी पड़ रही है तो पूरी पोस्ट read करें।
blogger या किसी भी प्लेटफार्म पर आपकी वेबसाइट है तो स्पैम स्कोर के बारे में information होना बहुत importants हैं। Present time में ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर है जिनको spam score के बारे में कोई इनफार्मेशन या जानकारी नहीं होती हैं। यह सही बात है की यह गलती हर ब्लॉगर एक बार जरूर करता है लेकिन उसको वापिस रैंक करवाना पड़ता है। Spam Score को short form में SS के नाम से जाना जाता हैं। SS, Google Algoritham के Search engine optimization में प्रत्येक website या website article को google search में show करवाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता हैं।
आपको इस बात का पता होना चाइये की हमारी “website spam score” कितना हैं। अगर आपका “स्पैम स्कोर” अधिक है तो गूगल आपको पेनाल्टी दे देता हैं। पेनाल्टी का मतलब गूगल आपकी वेबसाइट और website post पर गूगल नज़र अंदाज कर देता हैं।
Spam Score बढ़ने का problem उस स्थिति में आती है जब हम website के लिए backlink बनाते हैं। कई बार हम जिन वेबसाइट का spam score अधिक होता है बैकलिंक ले लेते है जिसके कारण हमारी साइट्स का स्पैम स्कोर बढ़ जाता है।
Spam Score क्यों होता हैं ?
Spam Score Kaise Check kare?