Supreme Court – Petition to reduce the age of marriage of boys to 18 years to debate


सुप्रीम कोर्ट – याचिका में लड़को की शादी की उम्र घटाकर 18 साल करने पर बहस  


सुप्रीम कोर्ट(Supreme Courtयाचिका में लड़को की शादी की उम्र घटाकर 18 साल:

याचिका – सर्वोच्च न्यायालय में याचिका में ‘याचिका कार्यकर्ता’ द्वारा लड़को की उम्र 21 साल से कम करके 18 साल करने की मांग की है| याचिका में कहा है, की जिस तरह लोगो को 18 साल की उम्र में आर्मी(Army) में ज्वाइन(Join) कर लिया जाता है|
supreme court dismissed low age marriage purposal
 इसी प्रकार लड़की की उम्र भी शादी(Marriage) के लिए 18 साल है और इसी तरह व्यक्ति को 18 साल की उम्र में ही वोट(Vote) डालने के अधिकार है|उसी प्रकार लड़के की उम्र 21 साल से घटाकर 18 साल कर दे|
सुप्रीम कोर्ट - याचिका में लड़को की शादी की उम्र घटाकर 18 साल करने पर बहसनई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट [New delhi Supreme Court] – सुप्रीम कोर्ट ने याचिका में याचिका कर्यकर्ता को चपेट लगाते हुए कहा की अगर 21 साल के लड़को की शादी की उम्र 21 साल से घटाकर 18 साल चाइए तो 18 साल के लड़के को ही सामने याचिका दायर करने का मुद्दा आने दो, इसके बाद इस मुद्दे पर कदम उठाएंगे.
supreme court law comission
सुप्रीम कोर्ट ने लड़के की उम्र 21 साल से घटाकर 18 साल करने के लिए याचिका में लिए फैसले को रद्द कर दिया गया है|
यह याचिका वकील ” अशोक पांडेय(Ashok Pandey) ” ने  दायर की सुप्रीम कोर्ट ने वकील अशोक पांडेय के ऊपर 25,००० हजार रूपये का जुर्माना लगाया है|
vakil ashok pandey

अक्षर यह मामला इसलिए सामने आया की – 1  सितम्बर को “विधि आयोग” जिसे अक्शर “लॉ कमिशन(Law Commission) ” भी कहते है.इसका कहना था की हमारे  हिसाब से लड़को की उम्र 21 साल से घटाकर 18 साल कर देनी चाइये| इसका कहना था की पुरुषो व महिलाओ के लिए अलग-अलग उम्र में शादी करने का कानून रखना चाइये लेकिन कोर्ट ने कहा की यह कोई नियम इस प्रकार के कार्य पैर लागु नहीं होता है| यह पुरुषो और महिलाओ की उम्र शादी करने के लिए सही हैं|

अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया और अगर आप ऐसे ही पॉपुलर न्यूज़(Popular news) देखना चाहते है तो प्लीज सब्सक्राइब करे और रोजाना वेबसाइट पर विजिट करे.

अगर आपका कोई भी सुझाव है तो प्लीज कमेंट करे.
Please share this article on your Whatsapp, Facebook, Instagram, google plus etc.




2 thoughts on “Supreme Court – Petition to reduce the age of marriage of boys to 18 years to debate”

Leave a Comment