ThePoket Shopping Site
Fraud
ThePoket Online Product Shopping Sites Fraud | हैल्लो, नमस्कार फ्रेंड्स आप सभी का बहुत-बहुत वेलकम है। अगर आप online shopping (ऑनलाइन शॉपिंग) करते है या आप thepoket website से ऑनलाइन शॉपिंग किया है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाली है।
![]() |
Online Shopping Sites : ThePoket |
मेरा नाम दीपक एंड में आपको चौका देने वाली कुछ बाते बताऊंगा। दोस्तों वैसे तो में आपको एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के बारे में बताऊंगा लेकिन उससे आपको बहुत सीख मिलेगी। अगर आपने नाम सुना है thepoket नाम की एक वेबसाइट है या नहीं पता है तो facebook पर सर्च thepoket तो आपको इसके facebook पर पेज देखने को मिलेंगे। इस वेबसाइट को चलाने वाला facebook पर अपना ads चला रहा है।
जैसा की आपको पता है 90% लोग फेसबुक प्लेटफार्म का use करते है। thepket एक ऑनलाइन shopping वेबसाइट है जो कुछ दिन पहले आयी है। इस वेबसाइट के बारे में जानने के लिए फेसबुक पर जायेंगे तो आपको यहाँ से बहुत काम कीमत पर ऑनलाइन शॉपिंग करने को मिलेगा। अगर आप जैसे कोई जैकेट लेते है तो जो जैकेट amazon, flipkart, mantra, club factory, alibaba, bangood से खरीदने पर 3000 रुपये है तो वही जैकेट आपको यहाँ 399 रूपए का पड़ेगा।
ऐसे बहुत सारे लोग है जो fraud के बारे में नहीं जानते है उनको सिर्फ यही पता है की हमको fraud कॉल करके ही पैसे उड़ाया जा सकता है। .मेरी पूरी पढ़ना इन्होने बैंक से पुरे पैसे निकलने का नया तरीका ढूंढा है जो बहुत स्थिर है आप कितने भी समझदार हो फिर भी आप के अकाउंट से पुरे पैसे ट्रांसफर हो जायेगा।
दोस्तों मेरे भाई ने भी काम कीमत में प्रोडक्ट को मिलता देख ऑनलाइन शॉपिंग किया debit card का use करके। इसके बाद उसमे बताया की 15 दिनों में आपको प्रोडक्ट shipped हो जायेगा। मेरे भाई ने 20 दिन wait किया इसके बाद product को आता नहीं देख मेरे को बताया।
ThePoket customer care
thepoket customer care number
thepoket online shopping product not deliver
उसके बाद में मैंने इसके बारे में पता किया। सबसे पहले में thepoket वेबसाइट पर गया और जिस अकाउंट से प्रोडक्ट order किया था उससे अकाउंट में लॉगिन करने का try किया तो बताया गया की आपका account अभी तक बना ही नहीं है और पलेआसे न्य अकाउंट बनाये। मेरे साथ ऐसे होने के बाद में समज गया की ये फ्रॉड है।
मैंने पैसे वापिस रिफंड के लिए thepoket customer care में कॉल किया तो बताया की आपको पैसे मिल जायेंगे लेकिन आपको पहले एक आपस डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Quick Support आपको नाम से ऐसा ही लगता है की हमें तुरंत सपोर्ट मिलेगा। लेकिन में इंटरनेट के बारे में बहुत साड़ी जानकारी रखता हु तो मेरे को पहले से ही पता था की ये आपस क्या काम में आता है। लेकि मायने उनके तरीके को देखने के लिए डाउनलोड किया। उन्होंने बोलै की इस आपस में id number लिखा है वो बताओ तो मैंने सही से बता दिए।
इसके बाद उन्होंने बोला की हमें आपके अकाउंट मेपैसे भेजने के लिए phonepe या tez अप्प्स होना चाइये तो phonepe है। इसके बाद उन्होंने बोलै की अपना phonepe account खोलो मैंने अपना अकाउंट खोल दिए। इससे मैंने अपने अकाउंट में 20,000 थे उनको अपने भाई के अकाउंट के अकाउंट में भेज दिए थे।
thepoket, thepoket shopping sites fraud, thepoket customer care, thepoket customer care number, thepoket product not deliver, thepoket product refund, online fraud shopping sites, frad shopping sites
दोस्तों इसके बाद उन्होंने बोलै की पहले अपने फ़ोन पे अकाउंट का बैलेंस चेक करे तो मैंने upi pin लगा के किये। अब मेरे अकाउंट में 0. 5 पैसे थे इतने में फ़ोन ही काट दिए। अब में आपको बताऊ उनको कैसे पता लगा की मेरे अकाउंट में पैसे नहीं है। तो दोस्तों quick support ऐसे बहुत सारे अप्प्स है जिनकी हेल्प से अगर आप किसी को परमिशन दे देते है तो इंडिया से आपके फ़ोन की स्क्रीन को अमेरिका में बैठा आदमी अपने फ़ोन पर देख सकता है की आप अभी फ़ोन में क्या कर रहे हो। आपके फ़ोन का पूरा कण्ट्रोल उसके पास चला जाता है। वह चाहे आपके फ़ोन के कोई भी अप्प्स को ओपन कर सकता है phonepe से पैसे निकल सकता है यानी xyz कुछ भी। दोस्तों येह पोस्ट सभी के लिए वरदान होगी इसलिए विनिटी है की इस पोस्ट को इतना शेयर करो की कोई भी ऐसा सिखार न हो सके। अगर किसी ने ये गलती कर दी तो उसके अकाउंट में १ रूपये भी नहीं बचेंगे।
I found one successful example of this truth through this blog. I am going to use such information now.
Articles Slurp